Categories
news

सोना होगा महंगा जानलो कीमत

सोना होगा मेहगा

मंगलवार को सोना 233 रुपये महंगा होकर 47335 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सोना 47102 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार को चांदी की कीमत में 148 रुपये महंगा होकर 61638 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। सोमवार को चांदी 61490 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

ऑलटाइम हाई से सोना 8865 और चांदी 18352 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से 8865 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा था। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

पिछले दिनों घरेलू बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था। जबकि इस साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18352 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 47335 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47415 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43259 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35501 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27691 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

2020 में सोना ने दिया था 28 फीसदी रिटर्न

अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए http://www.ibja.co पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड

आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

One reply on “सोना होगा महंगा जानलो कीमत”

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started